पटना। अभी तक महागठबंधन को 178, भाजपा सहयोगी को 59 सीटें और अन्य के खाते में 10 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं दूसरी और नीतीश कुमार, लालू यादव और राजग खेमे ने अपना दावा किया है। दोनों ही जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे हैं। बिहार चुनाव की मतगणना में रुझान मिलना शुरू हो गये हैं।इसके अलावा रुझाानों में कांग्रेस सीट पर आगे हैं। मालूम हो कि बिहार में 243 सीटों पर मतगणना हो रही है। कांग्रेस भी अपना ग्राफ बढ़ाती जा रही है और 27 सीटों पर आगे चल रही है।