भैंस के बाद अब मुर्गियां खोजेगी यूपी पुलिस

लखनऊ। एसपी नेता आजम खान की भैंसें और उन्हें चुराने वालों को पकड़ने वाली यूपी की श्बहादुरश् पुलिस के सामने अब एक नई चुनौती आ गई है। अब पुलिस को 5 दिनों के अंदर 12 मुर्गियां खोजनी होंगी। रोचक बात यह है कि यह चुनौती रामपुर की पुलिस को ही मिली हैए जिसने आजम खान की भैंसों का मामला सुलझाया था।

रामपुर का यह वाकया जुड़ा है फरहान उल्लाह खान सेए जिनके घर से एक दर्जन मुर्गियां चोरी हो गईं। फरहान को मुर्गी पालने का शौक है। जब उनकी मुर्गियां चोरी हुईं तो वह पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखाने पहुंचे। पुलिस को यह मामला श्हल्काश् लगा तो पुलिस ने मुर्गी चोरी की रिपोर्ट ना लिखते हुए फरहान को टरका दिया।पुलिस के इस व्यवहार से दुखी होकर फरहान ने 21 मार्च को राजभवन की वेबसाइट पर यूपी के गवर्नर को अपनी समस्या बताते हुए शिकायत की। गौरतलब है कि यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर राजभवन की ओर से अक्सर राज्य सरकार की आलोचना की जाती रही है।मुर्गी चोरी के इस मामले में भी ऐसा ही हुआ। राजभवन ने इस केस के बारे में रामपुर के डीएम को खत लिखकर मामले को सुलझाने का आदेश दे दिया। राजभवन का आदेश मिलने के बादmurgi तो कार्रवाई होनी ही थी। डीएम ने तुरंत पुलिस को 5 दिनों के अंदर इस केस को सुलझाने का आदेश दिया है।उधर राजभवन के ऐसे ट्रीटमेंट के बाद फरहान बहुत खुश हैं। उन्हें अपनी मुर्गियां चोरी होने का दुख तो हैए लेकिन उन्हें उम्मीद है कि पुलिस जल्दी ही उनकी मुर्गियों को खोज लेगी।