नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बिहार चुनाव में महागठबंधन की भारी जीत के बाद काफी बदले हुए नजर आये। उन्होंने आज यहां कहा कि इस हार से मोदी जी के लिए पूरे देश ने मैसेज दिया है कि हिंदू-मुस्लिम को आरएसएस और मोदी जी बांट नहीं सकते। यह देश सबका है। यह हार हिंदुओं को मुस्लिमों से लड़ाने का नतीजा है। मोदी जी हिंदुओं को मुस्लिमों से लड़ाकर जीत हासिल नहीं कर सकते। मोदी जी अपना घमंड़ कम करें। यह जीत गुस्से, नफरत घमंड पर जीत है। राहुल ने कहा कि मोदी विदेश दौरा बंद करें और अपना देश चलाएं, काम करें। उन्होंने कह कि बीजेपी की नफरत की राजनीति फेल हो गई है। मोदी जी के काम पर सवाल खड़े हो रहे हैं।