तेजी नहीं पकड़ पाया घरेलू पटाखा व्यवसाय

crackersबिजनेस डेस्क। पटाखों के अवैध निर्माण और बिक्री पर सख्त पाबंदी और चीन निर्मित पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद इस दीपावली पर घरेलू पटाखा निर्माण उद्योग में चमक पैदा नहीं हो सकी है। उद्योग मण्डल ऐसोचैम के एक ताजा सर्वे में यह दावा किया गया है। ऐसोचैम द्वारा देश में पटाखा उद्योग के हब के नाम से मशहूर शिवकाशी समेत 10 बड़े शहरों में करीब 250 पटाखा निर्माताओं तथा थोक एवं खुदरा विक्रेताओं को दायरे में लेकर कराये गये सर्वे के मुताबिक अवैध रुप से पटाखे बनाने तथा उन्हें बेचने वालों की धरपकड़ तथा चीन से आयातित पटाखों पर पाबंदी लगाने के सरकार के प्रयासों के बावजूद घरेलू पटाखा निर्माण का कारोबार तेजी नहीं पकड़ सका है।