आगरा में 14 से 16 नवम्बर तक हॉट एयर बैलून फेस्टिवल

hot air baloon agraलखनऊ। यूपी में साहसिक और एविएशन पर आधारित गतिविधियों के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 14 से 16 नवम्बर तक आगरा में ताज हॉट एयर बैलून महोत्सव का आयोजन पर्यटन विभाग द्वारा कराया जायेगा। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने बताया कि महोत्सव में ब्रिटेन, अमेरिका, स्पेन, जर्मनी और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका जैसे देशों के 15 विशेषज्ञ बैलूनिस्ट भाग लेंगे। इन सभी विशेषज्ञों द्वारा अपनी उड़ान क्षमताओं का प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव के दौरान आगरा का आकाश बहुत सारे रंगीन गुब्बारों के साथ इंद्रधनुषीय हो जायेगा। उन्होंने बताया कि एवीएशन खेल का सबसे सुरक्षित रूपों में से एक हॉट एयर बैलून में से एक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ-साथ आकस्मिक दुर्घटनाओं से निपटने के लिये फायर ब्रिगेड आदि की पर्याप्त व्यवस्थायें भी सुनिश्चित करा ली जायें। उन्होंने कहा कि हॉट एयर बैलून फेस्टिवल आगरा को पूरे विश्व में एक विशिष्ट पहचान दिलाने के अभियान का एक नया कदम है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत पूर्व में आगरा इवेंट का आयोजन किया गया था, जिसमें आगरा शहर को उसकी एक नई पहचान और एक नया लोगो दिया गया था। उन्होंने कहा कि अब हॉट एयर बैलून ताजमहल, आगरा फोर्ट, फतेहपुर सीकरी जैसी इमारतों वाले इस हेरिटेज आर्क के महत्वपूर्ण शहर को साहसिक पर्यटन का भी ताज बना देगा। सचिव पर्यटन अमृत अभिजात ने बताया कि ताज महोत्सव के दौरान लगभग 15 हॉट एयर बैलून सुबह व शाम आगरा के आकाश की शोभा बढ़ायेंगे। उन्होंने बताया कि इन गुब्बारों से पर्यटकों को ताज नगरी का विहंगम दृश्य देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव के दौरान संगीत के नाईट ग्लो कॉन्सर्ट का भी आयोजन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हॉट एयर बैलून फेस्टिवल का आयोजन ई-फैक्टर एडवेंचर टूरिज्म प्राइवेट लि0 के साथ मिलकर कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ई-फैक्टर एडवेंचर टूरिज्म प्राइवेट लि हॉट एयर बैलून फेस्टिवल का आयोजन करने वाली भारत में एक प्रतिष्ठित कंपनी है। बैठक में प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल, जिलाधिकारी आगरा पंकज कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।