फेसबुक पर अवतरित हुए प्रेसीडेंट बराक ओबामा

obama facebookनेशनल डेस्क। अमरीका के प्रेसीडेंट बराक ओबामा भी अब फेसबुक पर आ गए हैं। जी हां, ओबामा ने प्रेसिडेंट ओबामा के नाम से अपना फेसबुक अकाउंट बनाया है। अपनी पहली पोस्ट में ओबामा ने लिखा- हेलो फेसबुक, आखिरकार, मुझे अपना पेज मिल ही गया, मुझे उम्मीद है कि यहां हम अपने देश के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सच्ची बातचीत कर सकते हैं। यहां आप सीधे मुझसे संपर्क में रह सकते हैं और अपने विचार और कहानियां साझा कर सकते हैं। इसकी शुरुआत करते हुए मैं आपको अपने साथ इस जगह घुमाना चाहता हूं, मैं यहां हर दिन रात का खाना खाने के पहले घूमता हूं। इसके साथ ही ओबामा ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो व्हाइट हाउस के पीछे घूमते हुए नजर आ रहे हैं। ओबामा ने लोगों से जलवायू परिवर्तन पर सुझाव देने के लिए भी कहा। बराक ओबामा के फेसबुक पर आने के बाद फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने भी राष्ट्रपति ओबामा के नए पेज पर लिखा- स्वागत प्रेसिडेंट ओबामा, मुझे खुशी है कि आप इस कम्यूनिटी में शामिल हो गए हैं, मैं यहां देखूंगा कि आप फेसबुक पर किस तरह लोगों से संपर्क में रहते हैं। ओबामा ने अपने नए फेसबुक पेज पर कई तस्वीरें भी लगाई हैं जिनमें उनके राष्ट्रपति पद की शपथ लेते हुए खींची गई तस्वीर, पत्नी मिशेल के साथ उनकी पुरानी तस्वीर और बचपन में अपनी मां के साथ ली गई तस्वीर शामिल है। अमेरिकी राष्ट्रपति के नए पेज को कुछ ही घंटों में 4,89,398 लोग लाइक कर चुके हैं। अपने फेसबुक पेज पर ओबामा ने अपना परिचय में लिखा है पिता, पति और अमरीका के 44वें राष्ट्रपति।