लंच टाइम में कर्मचारी देखेंगे पॉर्न फिल्म

POrnरोम। इटली में अब कर्मचारी भोजनावकाश के समय अश्लील फिल्में देख सकते हैं। इसकी इजाजत इटली की सुप्रीम कोर्ट ने दी है। कोर्ट ने एक मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि भोजनावकाश के समय पोर्न देखने पर कर्मचारी को नौकरी से बर्खास्त नहीं किया जा सकता। कार निर्माता कंपनी ने अपने एक कर्मचारी को लंच टाइम में पोर्न देखने पर नौकरी से बर्खास्त कर दिया था। मामला जब कोर्ट में गया तो अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि इसके पर्याप्त प्रमाण नहीं थे कि कर्मचारी ने अपने काम के दौरान अश्लील फिल्म देखी। कर्मचारी का कहना था कि उसने भोजनावकाश के समय फिल्म की मात्र झलक देखी थी। उक्त कर्मचारी के लॉकर में एक कम्प्यूटर और तीन अश्लील फिल्म की डीवीडी मिलने के बाद कंपनी ने उसे सिसली में पलेर्मो के नजदीक अपने टरमिनि इमरीज संयंत्र से बर्खास्त कर दिया था। टरमिनि इमरीज की एक अदालत ने 2010 में व्यक्ति के खिलाफ फैसला सुनाया था लेकिन इस फैसले को पलेर्मो की अपीलीय अदालत ने पलट कर व्यक्ति के हक में कर दिया था। सर्वोच्च अपीलीय अदालत ने इसी फैसले को बरकार रखते हुए अपना फैसला सुनाया।