बेंगलुरु। वरिष्ठ अभिनेता, साहित्यकार गिरीश कर्नाड ने टीपू सुल्तान वाले बयान पर माफी मांग ली है। वहीं कन्नड़ एक्टिविस्ट चिना रामूू ने कर्नाड के खिलाफ बेंगलुरु विधानसभा सौध पुलिस स्टेशन में मुकद्दमा दर्ज कराया है। कर्नाड ने कहा था कि अगर टीपू हिन्दू होते तो उन्हें वैसा ही दर्जा मिलता जैसे छत्रपति शिवाजी को हासिल है। उन्होंने कहा था कि बेंगलुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम विजयनगर साम्राज्य के शासक रहे केंपेगौड के बजाय टीपू सुल्तान के नाम पर रखा जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि केंपेगौडा टीपू की तरह स्वतंत्रता सेनानी नहीं थी। गिरीश ने कहा कि उनका यह व्यक्तिगत विचार था और दुर्भावना में यह बात नहीं कही थी।