विहिप का कर्नाटक बंद: जनजीवन पर व्यापक असर

Hindu-jagran-samitiबेंगलुरु। टीपू जयंती विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। वीएचपी ने आज कर्नाटक बंद का ऐलान किया है। राजधानी समेत दूसरे इलाकों में बंद का व्यापक असर है। 10 नवंबर को टीपू जयंती के विरोध में वीएचपी के हजारों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था, जिसमें कुटप्पा नाम के एक शख्स की मौत हो गयी थी हालांकि पुलिस ने कहा था कुटप्पा की मौत दिवाल से गिरने से हुई थी। वीएचपी नेताओं ने कर्नाटक सरकार पर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। वहीं भाजपा ने राज्य में कानून व्यवस्था की खराब हालात के लिए मुख्यमंत्री सिद्धारमैय्या को जिम्मेदार ठहराया, और उनके इस्तीफे की मांग की।