मोदी का स्वच्छता अभियान: आज से टैक्स भरिये आप

swach abhiyan modiबिजनेस डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान के लिए रविवार से टैक्स चुकाना होगा। 15 नवंबर से विमान यात्रा, टेलीफोन, होटल में खाने से लेकर बैंकिंग तक सभी सेवाएं महंगी हो जाएंगी। स्वच्छता कर के कारण रेल, हवाई सफर, मोबाइल, रेस्टोरेन्ट, कोचिंग, होटल में ठहरना, बैंकिंग, परिवहन, मकान निर्माण, विज्ञापन समेत 120 सेवाएं महंगी हो जाएंगी। इन सेवाओं पर सेवा शुल्क 14 प्रतिशत के साथ ही 0.5 प्रतिशत अतिरिक्त वसूल किया जाएगा। 15 नवम्बर से पहले की गई बुकिंग, भुगतान और 30 नवम्बर तक के चालान पर अतिरिक्त कर नहीं लिया जाएगा। स्वच्छता के अभाव में बढ़ रही बीमारियों के निदान में इस कर से प्राप्त राशि को खर्च किया जाना है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2015-16 के बजट में जरूरत महसूस होने पर सभी या कुछ सेवाओं पर दो प्रतिशत तक का स्वच्छ-भारत उपकर लगाने का प्रस्ताव किया था। हाल ही में वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में बयान जारी कर 0.5 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स की बात कही थी। बयान में कहा गया था, स्वच्छ भारत उपकर एक और कर नहीं है, बल्कि यह स्वच्छ भारत में प्रत्येक नागरिक को शामिल करने और योगदान देने का कदम है। इस उपकर से प्राप्त राशि का इस्तेमाल स्वच्छ भारत पहल में किया जाएगा। 0.5 प्रतिशत उपकर का तात्पर्य है कि प्रत्येक 100 रुपए की कर योग्य सेवाओं पर 50 पैसे अतिरिक्त देने होंगे। इस उप कर से सरकार को चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि में 400 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है।
एजेंसियां