सीएम अखिलेश बोले: यूपी में भी बन सकता है महागठबंधन

cm12octलखनऊ। सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि राज्य में वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में यूपी में भी ऐसा महागठबंधन बन सकता है।सेमेरियावां में एक विवाह समारोह में शामिल होने आए यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में महागठबंधन के गठन की सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि इस महागठबंधन में सपा के साथ और कौन-कौन से दल शामिल हो सकते हैं। उनके साथ ही प्रदेश के राज्यमंत्री फरीद महफूज किदवई ने आगामी विधानसभा चुनाव में सपा और बसपा के महागठबंधन की ख्वाहिश जाहिर करते हुए कहा था कि वह इसके लिये दुआ करते हैं। उन्होंने कहा था कि अगर ये दो दल मिल गये तो भाजपा की हार तय है। अखिलेश ने कहा कि बिहार की जनता ने विधानसभा चुनाव में जनादेश के जरिये यह संदेश दिया है कि अब सिर्फ विकास ही एकमात्र मुद्दा है। सपा साल 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव भी विकास के मुद्दे पर लड़ेगी। उत्तरप्रदेश में महागठबंधन के मुद्दे पर बोलते हुए राष्ट्रीय लोक दल प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान ने बताया कि कांग्रेस के साथ हमारा गठबंधन पहले से ही चल रहा है। भाजपा से हम किसी भी तरह से नहीं जुड़ेंगे, अन्य दलों से बातचीत चल रही है, घोषणा एक-दो महीने में कर दी जाएगी। जबकि कांग्रेस नेता अशोक सिंह ने कहा कि अभी इस मुद्दे पर कुछ भी बोलना बहुत जल्दबाजी होगी, लेकिन राजनीति में किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।