एसोचैम: दाल के बाद अब चावल होगा मंहगा

ds rawatबिजनेस डेस्क। दालों के बाद अब चावल की कीमतें आसमान छू सकती हैं। खरीफ में उत्पादन कम होने के कारण चावल का स्टॉक तेजी से घट रहा है। देश के प्रमुख औद्योगिक व व्यावयायिक संगठन एसोचैम की रिपोर्ट में अगले कुछ माह में चावल महंगे होने की आशंका जताई गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दाल, प्याज व सरसों के तेल के बाद अब चावल भी उपभोक्ताओं की मुसीबत बन सकते हैं, यदि सरकार ने समय रहते कदम नहीं उठाए। एसोचैम का कहना है कि चूंकि इस साल बारिश कम हुई है इसलिए खरीफ में चावल उत्पादन पर असर पड़ेगा और स्टॉक तेजी से घटेगा। 9.61 करोड़ टन उत्पादन असंभव है। रिपोर्ट के अनुसार फसल वर्ष 2015-16 में सरकार ने जो उत्पादन का लक्ष्य रखा है उसको पूरा करना असंभव सा है।