बिगड़ैल लड़के दे रहे खाकी को चुनौती

bike-loot

इलाहाबाद। शहर के लोगों और पुलिस के लिए पेशेवर अपराधियों की बजाय नई उम्र के छोकरे मुसीबत बन गए हैं। इन बिगड़ैल लड़कों ने लूट-छिनैती की ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देकर पुलिस और पब्लिक की नाक में दम कर दिया है। एक तरफ शहर में रोज झपटमारी की घटना बढ़ती जा रही है और पुलिस का कहना है कि ज्यादातर घटनाएं स्कूल, कॉलेज में पढऩे वाले या छोटी- मोटी नौकरी करने वाले युवक कर रहे हैं। पिछले एक महीने में पुलिस ने छिनैती और लूट में शामिल ग्यारह लड़कों को गिरफ्तार किया तो पता चला कि अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए वे पैसे जुटाने की खातिर अपराध का रास्ता पकड़ लिया।
इधर कुछ अरसे से शहर में कोई दिन ऐसा नहीं जाता जिस रोज छिनैती की दो या तीन घटना न होती हो। महिलाओं से चेन और पर्स छीने जा रहे हैं तो पुरुषों से भी राह चलते मोबाइल फोन की छिनैती हो रही है। पिछले एक महीने के दौरान छिनैती के मामले में सिविल लाइंस, जार्जटाउन पुलिस और क्राइम ब्रांच ने ग्यारह युवकों को गिरफ्तार किया जिनका पहले कोई आपराधिक इतिहास नहीं था। सिविल लाइंस पुलिस ने तीन युवकों को पकड़कर छिनैती के 13 मोबाइल फोन बरामद किए। इनमें एक युवक की मां आंगनबाड़ी में काम करती है जबकि वह इंटर तक पढ़ाई के बाद बिगड़ैल लड़कों की सोहबत में बिगड़ गया। बाकी दो युवकों में एक आईटीआई का छात्र था जबकि दूसरा किसी फर्म में नौकरी करता था। पुलिस के अनुसार पूछताछ में पता चला कि रोज शराब, बीयर का नशा करने, महंगे कपड़े, जूते, मोबाइल फोन, होटलों, रेस्टोरेंट में खाने-पीने, गर्लफ्रेंड और दोस्तों के साथ फिल्म और मौजमस्ती के लिए पैसों की खातिर लूट- छिनैती करने लगे। इस मामले में एसपी सिटी का कहना है कि छिनैती की घटनाओं को रोकने में पुलिस को भरसक कोशिश के बावजूद कामयाबी इसी वजह से नहीं मिल पा रही कि ऐसी घटनाएं करने वाले वे युवक हैं जिन पर किसी को शक भी नहीं होता। बड़ी समस्या यह है कि ऐसे दर्जनों युवक छिनैती और चोरी जैसी घटनाएं कर रहे हैं। उन पर काबू पाने के लिए पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध नजर आने वाले युवकों से पूछताछ करती है। खासतौर से पावर बाइक पर घूमने वाले युवकों को रोककर उनके बारे में छानबीन होती है।