सोनिया की इफ्तार पार्टी में मोदी के खिलाफ व्यूह रचना

iftar
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की इफ्तार पार्टी दिल्ली में शुरू हो चुकी है। इस इफ्तार पार्टी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एनसीपी मुखिया शरद पवार और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत कई दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी से इस दावत में कोई शामिल नहीं हुआ। सूत्रों ने बताया कि सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव पहले ही सोनिया को पत्र लिखकर यह सूचित कर चुके हैं कि वे इफ्तार में शामिल नहीं हो पाएंगे। इस दावत में बीएसपी की तरफ से सतीश मिश्रा, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल समेत और भी नेता मौजूद हैं।
इफ्तार में इस संसद सत्र में मोदी सरकार को घेरने की रणनीति भी बनाई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने इफ्तार में कहा कि इस बार हमारे पास संसद में बोलने के लिए कई मुद्दे हैं, जिन्हें मैं संसद में उठाऊंगा। प्रधानमंत्री संसद में बोले या न बोलें, मैं इस बार में संसद में जरूर बोलूंगा और एक से ज्यादा बार बोलूंगा।