राजस्थान पार्टनरशिप समिट: सितारों ने बांधा समां

rajasthan-summit-2015

जयपुर। रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट -2015 में भाग लेने के लिए देश के जाने-माने उद्योगपति जयपुर में जुटना शुरू हो गए हैं। गुरुवार साढ़े दस बजे यहां सीतापुरा स्थित जयपुर एक्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेन्टर (जेईसीसी) में होने वाले करीब ढाई घंटे के कार्यक्रम में निवेश की रूपरेखा बनेगी। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली मुख्य अतिथि होंगे, जबकि एक दर्जन के करीब केंद्रीय मंत्री भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। टाटा गु्रप के साइरस पी. मिस्त्री व कुमार मंगलम बिड़ला बुधवार को यहां पहुंच चुके हैं जबकि गौतम अडाणी और अनिल अंबानी गुरुवार सुबह पहुंचेंगे। जेटली भी विशेष विमान से सुबह पहुंचेंगे।
उद्घाटन सत्र में प्रसिद्ध लोक गायक भंवरी देवी और मोती खान के अलावा समिट के ब्रांड एंबेसेडर और बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की प्रस्तुति होगी। इरफान जयपुर के निवासी हैं। दो दिवसीय समिट में देश के जाने माने 50 उद्योगपतियों समेत करीब 3,500 पंजीकरण हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि पहला रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट का आयोजन 2007 में किया गया था। रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट के दूसरे संस्करण में रणनीतिक सम्मेलनों, क्षेत्र विशेष एवं विभिन्न क्षेत्रों पर परिचर्चा और विचार-विमर्श, एमएसएमई कॉन्क्लेव और वन-टू-वन बैठकों का आयोजन होगा, जिसमें कारोबार और सरकार के स्तर पर व्यापक अंतरराष्ट्रीय भागीदारी भी होगी। इस सम्मेलन का आयोजन राजस्थान सरकार द्वारा भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सहयोग से किया जा रहा है।
ये भी होंगे वक्तासिंगापुर के गृह एवं विधि मंत्री के. शणमुगम, द. ऑस्ट्रेलिया के निवेश मंत्री मार्टिन हैमिल्टन स्मिथ एमपी और भारत में जापान एवं इटली के राजदूत भी समारोह में वक्ता होंगे।
अंतरराष्ट्रीय भागीदारीसमिट के साझेदार देश जापान, सिंगापुर, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और इटली हैं। 19 नवंबर को जापान और सिंगापुर प्रत्येक पर एक समर्पित सत्र होगा। सभी साझेदार देशों के उच्चस्तरीय शिष्टमंडल भी इस आयोजन में भाग लेंगे। दो दिवसीय समिट के पहले दिन गुरुवार को आठ सेक्टोरियल सत्रों के साथ ही देश-आधारित दो सत्रों का आयोजन किया जाएगा। फोकस देश का सत्र जापान और सिंगापुर पर होगा, वहीं इसके समानांतर सेक्टोरियल सत्रों में राजस्थान के प्रमुख क्षेत्रों पर प्रकाश डाला जाएगा। ये सत्र स्मार्ट सिटीज एवं राजमार्गों, मेक इन इंडिया : स्किलिंग राजस्थान, सतत् विकास के लिए पर्यटन का उपयोग, आटो एवं ईएसडीएम क्षेत्र, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, रेगुलेटरी रिफॉर्म्स, सतत् खनन और राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं में बदलाव जैसे थीम पर केंद्रित होंगे।
ये साझा करेंगे अपने अनुभव…सम्मेलन को प्रतिष्ठित उद्योगपति संबोधित करेंगे। इनमें से अधिकतर बुधवार शाम जयपुर पहुंच गए। साइरस पी. मिस्त्री (चेयरमैन, टाटा समूह), अनिल अंबानी (चेयरमैन, अनिल धीरूभाई अंबानी समूह), आनंद महिंद्रा (चेयरमैन, महिंद्रा एंड महिंद्रा), अनिल अग्रवाल (चेयरमैन, वेदांता समूह), आदि गोदरेज (चेयरमैन, गोदरेज इंडस्ट्रीज), गौतम अडाणी (चेयरमैन, अडाणी समूह), जोसेफ बैमफोर्ड (प्रबंध निदेशक, जेसीबी), कुमार मंगलम बिड़ला (चेयरमैन, आदित्य बिड़ला समूह), पवन मुंजाल (चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक, हीरो मोटोकॉर्प) और उदय कोटक (चेयरमैन, कोटक महिंद्रा बैंक)।