फिरकापरस्त ताकतें अपना सिर उठा रही हैं: खत्री

लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की जयन्ती प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. निर्मल खत्री की अध्यक्षता में सादगी एवं भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. निर्मल खत्री ने कहा कि वर्तमान राजनैतिक माहौल न सिर्फ कांग्रेस बल्कि देश के लिए भी खतरनाक है क्योंकि फिरकापरस्त ताकतें अपना सिर उठा रही हैं। आज के दिन हम सभी उस व्यक्तित्व को याद कर रहे हैं जिनकी प्रेरणा और आदर्शों पर हम चलते हैं, जिन्होने भारत की छवि को विश्व पटल पर स्थापित किया। आज के दिन हम सभी को इन्दिरा जी के बताये रास्ते पर चलने की आवश्यकता है। सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि दुनिया के नक्शे में जब तक बंगलादेश रहेगा, इन्दिरा जी को सदैव याद किया जाता रहेगा। उन्होने कहा कि इन्दिरा जी कहती थीं कि भारत में रहने वाले हर किसी को भारतवासी होने पर गर्व होना चाहिए। जब चूल्हा जलाने के लिए भारत में अमेरिका के अनाज पर निर्भर रहना पड़ता था इंदिरा जी ने अन्नपूर्णा के रूप में आत्मनिर्भर बनाया तथा वैज्ञानिक सोच के जरिये देश को परमाणु शक्ति सम्पन्न बनाकर विश्व पटल पर स्थापित किया था। पूर्व मंत्री डा. अम्मार रिजवी ने सम्बोधित करते हुए कहाकि इन्दिरा जी साहस और दृढ़ता की प्रतिमूर्ति थीं। संविधान में संशोधन करके प्रीवीपर्स को खत्म कर देश को एक सूत्र में बांधने एवं मजबूत करने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किया था।