सीएम अखिलेश ने किया नीतीश के शपथ समारोह से किनारा

cm newलखनऊ। बिहार के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ी समाजवादी पार्टी ने आज नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह से भी किनारा कर लिया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में पांचवीं बार शपथ ले रहे नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में अब नहीं जाएंगे। बिहार में महागठबंधन की रिकार्डतोड़ जीत में सहभागी नहीं बनी समाजवादी पार्टी अब जश्न में भी शामिल नहीं हो रही है। पहले तो सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने पटना में नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में जाने से इन्कार कर दिया था। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पटना जाना था, लेकिन उन्होंने अचानक अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अब पटना के स्थान पर सैफई जा रहे हैं जहां पर 22 नवंबर को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के 76वें जन्मदिन समारोह की तैयारियां चल रही हैं। इस तरह से अब सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव के बाद सीएम तथा समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी नीतीश के समारोह से किनारा कर लिया है।समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के बाद अखिलेश यादव ने भी नीतीश कुमार तथा लालू प्रसाद यादव से दूरी बनाकर आगे के लिए इनको संकेत दे दिया है।