नई दिल्ली। पीएमओ में केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार सीबीआई की आजादी सुनिश्चित करने के प्रति कृत-संकल्प है। वे सीबीआई और सतर्कता ब्यूरो के 21वें सम्मेलन में विदाई भाषण दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसा माहौल मुहैया करायेगी जिसमें सीबीआई और दूसरे खुफिया ब्यूरो के अधिकारी अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी के साथ अपनी योग्यता और क्षमता का सर्वोत्तम निर्वाह भी कर सकें।
जितेन्द्र सिंह ने कहा कि भ्रष्टारचार, अपराध और आतंकवाद के जबरदस्त प्रसार के विरूद्ध लड़ाई के बीच खुफिया अधिकारियों द्वारा अपनाई गई रणनीतियों और कुशलता से ही नई चुनौतियों का निरंतर बेहतर ढंग से मुकाबला किए जाने की जरूरत है। इस संबंध में उन्होंने भारत में श्रेष्ठ पूछताछ केंद्र को उन्नंत बनाते हुए जांच में कुशलता संबंधी आधुनिक संस्थाहन की स्थापना के फैसले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है। इससे इस तथ्य का पता चलता है कि 26 मई, 2014 को शपथ ग्रहण के कुछ दिनों के भीतर ही विशेष जांच समिति गठित कर दी गई जिसने विदेशी बैंकों में जमा काले धन पर अपना काम शुरू कर दिया।