मेट्रो रूट से हटेंगी मार्कोपोलो बस

Tata-Marcopolo-1
लखनऊ। मेट्रो के कार्य के चलते चारबाग व आलमबाग में लगने वाले जाम से निजात के लिए अब बड़ी सिटी बसों को बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा। नान एसी मार्कोपोलो बसों के चलते चारबाग व आलमबाग में रोजाना जाम लगता है। जिसके चलते आम लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि. ने नान एसी मार्कोपोलो सिटी बसों को बदले हुए मार्ग पर बाराबंकी तक चलाने का निर्णय लिया है। इन बसों का संचालन अभी तक चारबाग, आलमबाग, बिजली पासी किला तक किया जा रहा था। बुधवार से इन बसों को चारबाग, इंजीनियरिंग कालेज, बीबीडी के रास्ते बाराबंकी तक किया जाएगा। मार्कोपोलो बस के स्थान छोटी सिटी बसों को चलाया जाएगा। सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि. के प्रबंध निदेशक ए. रहमान के मुताबिक बुधवार से 27 नानएसी मार्कोपोलो बसें चारबाग, इंजीनियरिंग कालेज, बीबीडी के रास्ते बाराबंकी तक चलाई जाएंगी।