नीलाम होगी माल्या की एयरलाइंस

Vijay_Mallya_newsमुंबई। भारतीय स्टेट बैंक की अगुआई वाला 17 बैंकों का कंसोर्टियम विजय माल्या की बंद पड़ी किंगफिशर एयरलाइंस की संपत्तियों की नीलामी करेगा। बैंकों के कंसोर्टियम ने यह फैसला किया है। बैंकों का किंगफिशर पर 8,000 करोड़ रपए से ज्यादा का कर्ज बकाया है। एयरलाइंस ने जनवरी, 2013 के बाद से कोई अदायगी नहीं की है। अपने कर्ज के कुछ हिस्से को वसूल करने के लिए सात दिसंबर को इलेक्ट्रॉनिक ढंग से नीलामी यानी ई-ऑक्शन आयोजित की जाएगी। इस ई–ऑक्शन में बंद हो चुकी विमानन कंपनी के उपकरण और चल संपत्तियों को शामिल किया जाएगा। इन संपत्तियों में मुंबई का किंगफिशर हाउस और एवियेशन कंपनी आदि है।