नई दिल्ली । रविवार देर रात जम्मू-कश्मीर व दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। कश्मीर में ये झटके तेज महसूस किए गए। वहीं राजधानी दिल्ली व दिल्ली से सटे इलाकों में हल्के झटके महसूस किए गए। रात 11.49 बजे ये झटके आए। इन झटकों से डरकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई है। अबतक मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के अशकशां में था। पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके आने की खबर मिली है। इस्लामाबाद, पेशावर व स्वात में भूकंप के झटके महसूस किए गए।इन झटकों से अफगानिस्तान का काबूल भी अछूता नहीं रहा।
एजेंसियां