नई दिल्ली । विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता रहे अशोक सिंघल के लिए आयोजित एक शोक सभा के दौरान संघ परिवार ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मुद्दा उठाया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि इस बाबत हिंदुत्ववादी नेता के सपने को पूरा करने के लिए गंभीर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि राम मंदिर के निर्माण का संकल्प पूरा होगा। सिंघल को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए भागवत ने इस महीने की शुरुआत में उनसे हुई आखिरी मुलाकात को याद करते हुए कहा कि वह चाहते थे कि राम जन्मभूमि में राम मंदिर का निर्माण किया जाये।