बिजनेस डेस्क। रेल मंत्रालय भारतीय रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान होने वाली समस्याओं के समाधान की कोशिश में जुटी है। ऐसे में अब रेल यात्रा के दौरान यात्रियों को खाने के लिए कोई परेशानी नहीं होगी। ऑनलाइन सर्विस के तहत भोजन उपलब्ध कराने वाली कंपनी फूडपांडा का इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) के साथ करार हो गया है। आर्डर की सुविधा ऑनलाइन ऑनलाइन माध्यम से खाना उपलब्ध कराने वाले प्लेटफॉर्म फूडपांडा ने एक विशेष पहल की है। अब वह रेलवे के साथ जुड़कर यात्रियों के लिए भोजन उपलब्ध कराने को तैयार हो गया है। फूडपांडा के अधिकारी ने इस बात की तस्दीक की है।
एजेंसियां