मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान द्वारा असहिष्णुता को लेकर दिए गए बयान पर दो दिनों से चल रहे बवाल के बाद अब आमिर खान ने चुप्पी तोड़ दी है और कहा है कि वह इस देश के नागरिक हैं। उनके बयान को या तो लोगों ने समझा नहीं या फिर उसे गलत तरीके से लिया गया।
आमिर ने मीडिया को एक लेटर लिख कर कहा है कि उन्होंने जो कहा वह उस पर अभी भी अटल हैं। लेकिन उनके बयान को गलत तरीके से दिखाया गया। उन्हें भारत देश पर गर्व है और वह भारत को छोड़ कर कहीं नहीं जाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि वह और उनकी पत्नी कहीं भी नहीं जाने वाले हैं और मेरे बयान को गलत तरीके से लिया जा रहा है।