जौनपुर। प्रदेश के लोक निर्माण, राजस्व एवं सिचाई मंत्री शिव पाल सिंह यादव ने कहा है कि 2017 में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी क्योंकि प्रदेश सरकार ने सभी वर्गो के लिए काम किया है। शिवपाल जिले के बम्मावन गांव में पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रमोद कुमार सिंह के यहां आयोजित मांगलिक समारोह में भाग लेने के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने सड़कों और पुलों के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 17871 करोड़ रूपये की व्यवस्था की है। जिससे जहां प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है वहीं आवश्यक स्थलों पर पुलों का निर्माण कराया जा रहा है। प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि समाजवादी पेशन योजना के तहत 45 लाख लोगों को 500-500 रूपये महीने के हिसाब से पेंशन दी जा रही है। उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार से हमें अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है। जितनी सहायता केन्द्र से प्रदेश को मिलनी चाहिए नहीं मिल पायी है। महागठबंधन के बारे में पूछे गये सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अकेले भाजपा का मुकाबला करने में सक्षम है, हां यदि धर्म निरपेक्ष राजनीतिक दल हमारे साथ आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। उन्होने कहा कि भाजपा फासिस्टवादी है और वह भेदभाव की राजनीति करती है। सबको लड़ाकर अपना काम निकालना चाहती है। फिल्म अभिनेता आमिर खान के बारे में पूछे गये प्रश्न के जबाब में उन्होने कहा कि उन्हे देश छोड़कर बाहर जाने की जरूरत नहीं हैं वे उत्तर प्रदेश में कहीं भी रह सकते है। अमर सिंह की सपा में वापसी के बारे में पूछे गये प्रश्न को टालते हुए उन्होने कहा कि इसका जबाब बाद में दिया जायेगा। अन्त में उन्होने कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार बनने के बाद 10 लाख से अधिक नौकरियों का सृजन किया गया है। सरकार बेरोजगारों को हर तरह से रोजगार देने का प्रयास कर रही है।