लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में चल रहे अवैध शराब कारोबार के विरूद्ध अभियान चलाकर इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने यह आदेश गोरखपुर जनपद में जहरीली शराब पीने के उपरान्त कुछ लोगों की मृत्यु पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है। अखिलेश ने अधिकारियों को जहरीली शराब के सेवन से बीमार हुए व्यक्तियों का नि:शुल्क इलाज कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित व्यक्तियों का समुचित इलाज कराया जाए। सीएम ने घटना को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए गोरखपुर के जिला आबकारी अधिकारी तथा सम्बन्धित पुलिस चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध मदिरा तथा इससे सम्बन्धित अपराधों के विरुद्ध अभियान चलाया जाए।