लखनऊ। प्रमुख औद्योगिक समूह कोठारी के संस्थापक 90 वर्षीय मनसुख भाई कोठारी का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया। उनके निधन की खबर पर देश भर से उनके करीबी कानपुर में एकत्र हो रहे हैं। मनसुख भाई कोठारी के दो पुत्र और एक पुत्री हैं।
समूह के संस्थापक मनसुख भाई ने बहुत ही छोटी पूंजी से कारोबार शुरु किया था। पान पराग के रूप में पान मसाला बना कर समूह ने ख्याति अर्जित की। कई अन्य क्षेत्रों में भी उनके कारोबार का विस्तार था। मनसुख भाई लंबे समय से बीमार चल रहे थे। पैत्रक निवास अहमदाबाद में उनका इलाज चल रहा था। कानपुर में पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि करीब एक माह पहले उनकी इच्छा कर्मभूमि में आ कर रहने की हुई। तब से वह यहीं पर अपने पुत्र दीपक कोठारी के पास आ गये। बीती रात उनकी हालत बिगड़ी और रात करीब तीन बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार कल सुबह कानपुर के भैरोघाट पर होगा।