क्रिकेट से रहें दूर: मयप्पन और कुंद्रा पर आजीवन प्रतिबंध , सीएसके और आर.आर. पर भी बैन

kundra and
नई दिल्ली। आईपीएल-6 स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस आरएम लोढ़ा समिति ने गुरूनाथ मयप्पन के क्रिकेट से जिदंगी भर के लिए दूर रहने की पाबंदी लगा दी है। लोढ़ा ने फैसला पढ़ते हुए कहाकि मयप्पन चेन्नई सुपरकिंग्स के हिस्सा थे। उन्होंने बीसीसीआई के नियम तोड़े और वह सट्टेबाजी में शामिल था। यह उसका दुर्भाग्य था कि उसे कोई प्रोफिट नहीं हुआ और 60 लाख का नुकसान हुआ। उसे जिंदगी भर के लिए क्रिकेट से दूर रहना होगा। लोढ़ा ने साथ ही राजस्थान रॉयल्स के सहमालिक राज कुंद्रा पर भी आजीवन पाबंदी लगा दी है। राज कुंद्रा को बीसीसीआई से भी दूर रहना होगा। दोनों के आचरण से आईपीएल, बीसीसीआई और क्रिकेट को नुकसान पहुंचा हैं। राजस्थान रॉयल्स और धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को भी दो साल के लिए बैन किया गया है।