नवाज बोले: इंडिया के साथ बिना शर्त वार्ता के लिए तैयार

indo_pak_talksनेशनल डेस्क। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तान भारत के साथ बिना शर्त बातचीत के लिए तैयार है। एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल की खबर के अनुसार नवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान अपने सभी पड़ोसियों के साथ मैत्री संबंध चाहता है और इसलिए वो बातचीत करने के पक्ष में है। नवाज शरीफ ने यह बयान माल्टा राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों के सम्मेलन में शिरकत करते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से मुलाकात के के दौरान दिया। इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच व्यपार के अलावा निवेश और सुरक्षा में साझेदारी जारी रखने पर सहमति जताई गई। न्यूज चैनल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस दौरान नवाज शरीफ ने आतंकवाद को लेकर कहा कि पाकिस्तान हर तरह के आतंकवाद की निंदा करता है और हाल ही में हुए पेरिस आतंकी हमले का दुख है। वो खुद आतंकवाद से पीडि़त हैं और इसलिए फ्रांस का दुख समझ सकता है।