सौरभ तिवारी,
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में आज बोलरो सवार बदमाशों ने एक गुटखा व्यापारी से करीब 70 लाख रुपया लूटने के बाद उसको वाहन से कुचलकर मार डाला। शक के आधार पर व्यापारी के नौकर को हिरासत में लिया गया है।
प्रतापगढ़ में चौक निवासी अमित कसौधन (30) नामक गुटखा व्यापारी आज तड़के कानपुर जाने के लिए ट्रेन पकडऩे प्रतापगढ़ स्टेशन जा रहा था। स्कूटी से उसका नौकर छोडऩे निकला था। स्टेशन से पहले ही कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनसे लूटपाट की। रुपयों भरा बैग छीनने के बाद बदमाशों ने अमित को बोलेरो के कुचल दिया। जिससे अमित की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने नौकर को हिरासत में ले लिया है। नौकर ने लूट से इंकार किया और किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत की बात कही। वह खुद कैसे बचा और बैग कहां गया, इस बारे में नौकर ने अभी तक कुछ नहीं बताया है। घरवालों ने लूट के बाद हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि बैग में 70 लाख रुपया था।