पेट्रोल-डीजल सस्ता, रसोईं गैस में लगी मंहगाई की आग

petrol_and_LPG_gas_बिजनेस डेस्क। पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर 58 पैसे प्रति लीटर की कमी का फैसला किया गया है, वहीं डीजल भी 25 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के इस फैसले के साथ ही देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 60.12 प्रति लीटर हो जाएगी। गौरतलब है कि महीने भर पहले पेट्रोल के दाम में 50 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी जबकि डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था। इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 60.70 रुपये प्रति लीटर हो गए थे। वहीं दूसरी ओर रसोई गैस उपभोक्ताओं को करारा मंहगाई का करंट लगा है। रसोई गैस 60 रुपये मंहगी हो गयी है और व्यावसायिक सिलेंडर के दाम भी 100 रुपये से ज्यादा बढ़ाये गये हैं।