आसमान से आफत: चेन्नई में एयरपोर्ट बंद, जलभराव से जनता आजिज

RAIN_AHMEDABAनेशनल डेस्क। चेन्नई एयरपोर्ट को रनवे पर पानी भरने के चलते कुछ समय के लिए बंद कर दिया है। एयरपोर्ट पर 700 से ज्यादा यात्री फंसे हैं. निचले इलाकों में तो और बुरा हाल है। सेना और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव में जुट गई है। बारिश से अब तक 188 लोगों की मौत हो चुकी है. एनडीआरएफ की 10 टीमें मुस्तैद चेन्नई की बारिश से मुंबई की यादें ताजा हो गईं। 10 साल पहले जुलाई में मुंबई भी कुछ इसी तरह से डूबा था लेकिन इस बार सबक लेते हुए राहत और बचाव में देरी नहीं की गई और फौरन ही सेना को मोर्चे पर लगा दिया गया। एनडीआरएफ की 10 टीमें मौके पर मुस्तैद हैं। चेन्नई के दो उपनगरीय इलाकों में युद्ध स्तर पर बचाव कार्य चलाने के सेना मुस्तैद की गयी है।