चीफ जस्टिस की आज शपथ लेंगे ठाकुर

justis TS Thakurनई दिल्ली। जस्टिस तीरथ सिंह ठाकुर भारत के 43वें प्रधान न्यायधीश होंगे। जस्टिस ठाकुर को 3 दिसंबर की सुबह राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में पद की शपथ दिलाई जाएगी। जस्टिस ठाकुर की पहली नियुक्ति जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय में 16 फरवरी 1994 को अतिरिक्त न्यायधीश के रूप में हुई थी। इससे पहले जस्टिस टीएस ठाकुर लंबे समय तक जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट में ही प्रैक्टिस करते रहे थे। उन्हें सिविल, आपराधिक, संवैधानिक, टैक्स मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है।