बारिश रुकने के बाद आज से शुरू होगा चेन्नई एयरपोर्ट

chennaiairport-चेन्नई। तमिलनाडु में बारिश रुकने के बाद से यहां अब हालात सुधर रहे हैं। डीजीसीए ने चेन्नई एयरपोर्ट से 22 घरेलू उड़ानों की अनुमति दे दी है। हालांकि निजी विमानन कंपनियों ने अपने विमानों की उड़ानों को शुरू करने से फिलहाल मना कर दिया है। वहीं ट्रेन सेवाओं को भी बहाल कर दिया गया है। स्पेशल ट्रेनों के साथ रेगुलर चलने वाली ट्रेन भी अब शुरू हो जाएंगी।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ के कार्यकारी निदेशक जेपी एलेक्स ने कहा कि रविवार से चेन्नई हवाई अड्डे से घरेलू उड़ानों की सेवा शुरू की जाएगी। हालांकि ये सेवा रात को जारी रहेगी कि नहीं इस बारे में उन्होंने कहा कि स्थिति को देखते हुए इस पर विचार किया जाएगा। वहीं इससे पहले चेन्नई हवाई अड्डे को राहत समाग्री पहुंंचाने के लिए आंशिक रूप से खोल दिया गया था।