नई दिल्ली। नैशनल हेरल्ड केस में निचली अदालत में पेश होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत सभी अभियुक्तों को फौरी राहत मिल गई है। पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें 19 दिसंबर को दोपहर बाद तीन बजे पेश होने का आदेश दिया है। उधर, कांग्रेस ने सरकार पर राजनीतिक द्वेष के तहत कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा किया। कांग्रेस सदस्यों के भारी हंगामे की वजह से लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही तुरंत स्थगित कर दी गई।