राहुल का आरोप: पीएमओ कर रहा है बदले की भावना से काम

rahul rallyनई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस ने बुधवार को बार-बार संसद की कार्यवाही को बाधित किया। दरअसल दिल्ली की एक अदालत ने पार्टी के शीर्ष नेताओं सोनिया और राहुल गांधी को इस मामले में कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है। इस बीच, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से पूरी तरह राजनीतिक बदले की कार्रवाई है। लोकसभा में सत्तापक्ष और कांग्रेस के सदस्यों के बीच तीखी बहस हुई, जब सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने आरोप लगाया कि सोनिया-राहुल को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। तब सत्तापक्ष के लोगों ने इसका जमकर विरोध किया।