इस्लामाबाद। भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में हिस्सा लिया। यह सम्मेलन पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आयोजित किया गया था। सुषमा ने कहा कि हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन अफगानिस्तान में हालात सुधारने के लिए आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि भारत पूरी तरह से अफगानिस्तान की मदद करने को तैयार है। जिस वक्त सुषमा इस सम्मेलन में बोल रही थीं उस दौरान पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ भी वहां मौजूद थे। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ व्यापार क्षेत्र में हाथ मिलाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हम पड़ोसियों से शांतिपूर्ण और अच्छे रिश्ते चाहते हैं। विकास के लिए शांति जरूरी है। अफगानिस्तान एक लोकतांत्रिक देश है और हमारा पड़ोसी है। हम वहां शांति और विकास चाहता हूं। दुनिया को अफगानिस्ता में शांति लाने के लिए पाकिस्तान के प्रयासों की मदद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवादियों के खिलाफ जर्ब ए अज्ब ऑपरेशन चलाया, जिसके अच्छे नतीजे निकले। हम अफगानिस्तान में लंबे वक्त तक शांति के लिए कोशिश कर रहे हैं क्योंकि आतंकवाद तो सबका दुश्मन है।