इस्लामाबाद। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान इस खबर की पुष्टि की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अगले साल पाकिस्तान जाएंगे। एक पाकिस्तानी टीवी चैनल के अनुसार विदेश मंत्री ने कहा कि, अगले साल पाकिस्तान में हो रहे सार्क सम्मेलन में प्रधानमंत्री के साथ वह भी हिस्सा लेंगी। विदेश मंत्री के तौर पर सुषमा अपने पहले पाकिस्तानी दौरे पर हैं। इससे पहले 2012 में तत्कालीन विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने पाकिस्तान दौरा किया था। इस साल जुलाई में ऊफा में हुए शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गनाइजेशन समिट में हिस्सा लेने के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पीएम नरेंद्र मोदी को सार्क सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था।
भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की मुलाकात पिछले महीने पैरिस में हुए जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दौरान भी हुई थी। इस दौरान दोनों नेता एक ही सोफे पर बैठे थे। दोनों समकक्षों की संक्षिप्त बातचीत पर मीडिया में पर्याप्त चर्चा हुई थी। इसके बाद इसी महीने की छह तारीख को भारत के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और पाकिस्तान के सुरक्षा सलाहकार नसीर खान मिले। इनके साथ दोनों देशों के विदेश सचिव एस जयशंकर और एजाज अहमद चौधरी भी मिले थे।
एजेंसियां