नई दिल्ली। जागरण फोरम के द्वितीय सत्र में यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि 2017 के आम चुनावों में समाजवादी पार्टी एक बार फिर भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। जैसी सरकार आज आप देख रहे हैं 2017 में वैसी ही सरकार आप को मिलेगी। उनकी पार्टी किसी दूसरे दल से गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि जिनको कुछ नहीं मिलता है वो निराशा में सरकार पर आरोप लगाते हैं। सरकार की कामयाबियों की जमकर बखान करते हुए कहा कि यूपी सरकार हर दिशा में काम कर रही है। देश में सबसे बड़े एक्सप्रेसवे बनाने का काम यूपी में चल रहा है। किसान दुर्घटना बीमा योजना को लागू किया गया जो देश के किसी दूसरे राज्य में नहीं लागू है। उन्होंने कहा कि हमने अपने घोषणापत्र के सभी वादों को पूरा किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी सरकार उद्योगों को दूसरे जिलों में भी ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।यूपी सरकार अगले साल से कानून व्यवस्था के लिए बड़े पैमाने पर इमरजेंसी नंबरों की शुरुआत करने जा रही है। उन्होंने कहा कि हम विकास कार्यों में आगे हैं लेकिन प्रचार में पीछे हैं। बिजली के मुद्दे पर कहा कि कानपुर में इस बार बिजली के मुद्दे पर किसी ने राजनीति नहीं की। यूपी में कुछ राज्यों की तुलना में हम ज्यादा बिजली दे रहे हैं। प्रदेश सरकार वाराणसी के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और वो केंद्र के सााथ मिलकर काम करना चाहते हैं। वाराणसी में मेट्रो चलाने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है अगले साल केंद्र को डीपीआर रिपोर्ट भेज दी जाएगी। यमुना और हिंडन की सफाई के लिए कार्ययोजना बनायी जा रही है।
यूपी के बंटवारे को खारिज करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बड़े राज्य देश को जोडऩे का काम करते हैं। यूपी बड़ा राज्य है, और देश की राजनीति को तय करता है। महिलाओं की सुरक्षा पर सीएम ने कहा कि 1090 कारगर साबित हुआ है और सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोताही नहीं बरत रही है।