हेल्थ डेस्क। सेक्स और शराब में से किसी एक चीज को अगर चुनना हो तो ज्यादातर लोग सेक्स का चुनाव करेंगे लेकिन यहां हम आपको शराब के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताएंगे जिससे आपकी पहली पसंद शराब बन सकती है। शराब के बारे में कुछ तथ्य-
1-शराब का सेवन पूरी रात किया जा सकता है लेकिन यह आप तय करते हैं कि आप उसे दिन में या रात के समय कितनी बार पीना चाहते हैं। दिन हो या रात शराब पीने के वक्त और मात्रा आप खुद से तय करते हैं।
2-आप आधी रात के समय शराब खरीदने जा सकते हैं और कोई आप पर सवाल नहीं उठाएगा।
4. शराब आपको पूरी तरह से अपने चंगुल में नहीं कर पाती।
5. आपको यह कभी नहीं सोचना होता है कि शराब की घूंट को पीना है या थूकना।
6-शराब की कोई साइज नहीं होती-बोतल भरी शराब सभी को भाती है।
7-शराब लालची नहीं होती है। शराब आपके सभी नखरे बरदाश्त करती है। आप चाहे उस पर लेट जाएं या खर्राटे भरें।
8-शराब पीने के लिए आपको अपने पूरे शरीर की सेविंग करने की जरूरत नहीं होती है।
9-आप महीने के किसी दिन और किसी भी वक्त शराब पी सकते हैं।
15-आप सार्वजिनक जगह पर यदि शराब पीते हैं तो गिरफ्तार होने की आशंका कम रहती है।
16-आप शराब पीते वक्त अपना पसंदीदा टेलीविजन शो देख सकते हैं और दोस्तों से बातें भी कर सकते हैं।
17-आप किसी के साथ यहां तक कि अपने परिवार के साथ भी शराब पी सकते हैं।
18-शराब कभी थकती नहीं है।
19-शराब बदले में आपसे कुछ नहीं मांगती।
20-शराब आपको कभी धोखा नहीं देती लेकिन पीने पर नशा जरूर करेगी।