पांच लाख ने ली हेमा की जान

hema uppaमुम्बई। पेंटर हेमा उपाध्याय और उनके वकील हरीश भंबानी की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक यह हत्या पैसे को लेकर की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक हेमा अपनी कलाकृतियां गोटू नामक शख्स के वेयरहाउस में रखती थीं। दोनों के बीच पांच लाख रुपए का विवाद भी था। रिपोर्ट के मुताबिक हत्या की एक वजह यह भी हो सकती है। गौर हो कि रविवार को मुंबई के कांदिवली इलाके में एक नाले में हेमा और उनके वकील की लाशें मिलीं थीं। दोनों शव एक गत्?ते के बॉक्स में पैक थे। मुंबई के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस विक्रम देशमाने ने बताया कि मारे गए महिला की पहचान हेमा उपाध्याय के तौर पर हुई है।