यूपी पुलिस विभाग होगा और सक्रिय, उच्च स्तरीय समिति गठित

up police

लखनऊ। पुलिस विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, योजनाओं एवं विशिष्ट उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार कार्य को और अधिक गतिशील किये जाने हेतु पुलिस महानिरीक्षक वूमेन पावर लाइन नवनीत सिकेरा की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
प्रमुख सचिव गृह, देबाशीष पण्डा ने जानकारी देते हुये बताया कि समिति में अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था, तकनीकी सेवाएं एवं यातायात द्वारा नामित पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी सदस्य बनाये गये है। इसके अलावा पुलिस महानिदेशक, अभियोजन द्वारा नामित वरिष्ठ अधिकारी भी इसके सदस्य होंगे। इस समिति द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था एवं अपराध स्थिति के नियंत्रण, महिला सशक्तिकरण एवं उनकी सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रमों, साम्प्रदायिक सौहार्द की स्थिति को बेहतर बनाने तथा अपराधियों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही, पुलिस के आधुनिकीकरण हेतु किये गये प्रयासों तथा पंचायत चुनाव आदि में शांति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु किये गये विशेष प्रयासों आदि की जानकारी विभिन्न संचार माध्यमों के माध्यम से लोगों को दी जायेगी। इस संबंध में सूचना निदेशक एवं प्रभारी मीडिया सेल को भी आवश्यक विवरण उपलब्ध कराया जायेगा।