नई दिल्ली। सीबीआई ने एक बड़ी कार्रवाई के तहत आज दिल्ली सचिवालय में प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार और उनके घर पर छापेमारी की। इसके साथ ही जांच एजेंसी ने दिनेश गुप्ता, एके दुग्गल, जीके नंदा, आरएस कौशिश और एस कुमार के ठिकानों को मिलाकर छह जगहों पर छापेमारी की। सूत्रों का कहना है कि सीबीआई को सह आरोपी जीके नंदा से 10 लाख मिले हैं, जबकि राजेंद्र के घर से तीन लाख रुपये की विदेशी मुद्रा मिली है। इसके अलावा तीन प्रोपर्टी के दस्तावेज भी मिले है। सीबीआई का कहना है कि राजेंद्र कुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और उन्होंने कहने पर अपना ईमेल अकाउंट नहीं खोला। उधर, आम आदमी पार्टी ने इस कार्रवाई की कड़ी आलोचना की है।