कन्नौज। जिले में होने बाले जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी। सपा ने बार्ड नं0 1 से विजयी हुई सपा नेता संजू कटियार की पत्नी शिल्पी कटियार को अध्यक्ष पद का पार्टी समर्थित उम्मीदवार घोषित किया है।
गौरतलब है कि इसी माह जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव होना है। चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित करने के लिए विजयी जिला पंचायत सदस्यों से आवेदन मांगा था। जिसमें करीब 9 सदस्यों ने अध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया था। कल सपा के वरिष्ठ नेता व लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने लखनऊ में पार्टी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की। जिसमें कन्नौज से संजू कटियार की पत्नी शिल्पी कटियार को सपा का जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित किया गया। वहीं पार्टी द्वारा अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित किए जाते ही संजू कटियार समर्थकों में खुषी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने मिठाई व पटाखा छुड़ाकर अपनी खुशी जाहिर की।