इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद द्वारा संचालित होने वाली हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं आगामी 18 फरवरी से प्रारम्भ होंगी। परिषद के सचिव शैलेश यादव ने गुरुवार को बार्ड मुख्यालय में परीक्षा कार्यक्रम की घाषित करते हुए बताया कि हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ प्रात: तथा सांय दो पालियों में क्रमश: 18 फरवरी सुबह 7.30 बजे से 10.45 बजे तथा अपराहन 2.00 बजे से 5.15 बजे तक होगी। हाईस्कूल की परीक्षाएं 15 कार्य दिवसों में 18 फरवरी से 09 मार्च तक तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं 25 कार्य दिवसों में 18 फरवरी से 21 मार्च के बीच संचालित होंगी।