डालर मजबूत, सोने की मांग हुई कमजोर

gold

बिजनेस डेस्क। विदेशों में कमजोरी के रुख को देखते हुए दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 265 रुपये की गिरावट के साथ 25,375 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी में भी गिरावट रही और यह 600 रुपये की गिरावट के साथ 33,250 रुपये प्रति किलो रह गई। सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा लगभग एक दशक बाद ब्याज दर बढ़ाए जाने से डॉलर मजबूत हो गया जिससे सोने की मांग कमजोर पड़ गई। कमजोर वैश्विक रुख से घरेलू बाजार में भी कारोबारी धारणा कमजोर रही। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में गुरुवार के कारोबार में सोना दो प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,050.60 डॉलर प्रति औंस रह गया जो छह मार्च के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है जबकि चांदी की कीमत 3.42 प्रतिशत घटकर 13.69 डॉलर प्रति औंस रह गई।