केजरीवाल ने बुलाया विशेष सत्र: जेटली को घेरने की तैयारी

kejriwalनई दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और अन्य नेताओं के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है, वहीं केजरीवाल सरकार भी उन्हें घेरने की तैयारी में जुट गई है। केजरीवाल सरकार उन्हें डीडीसीए में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर निशाना बनाना चाहती है।
दिल्ली सरकार ने कैबिनेट बैठक में 22 दिसम्बर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला किया है। इसमें डीडीसीए पर चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि बैठक में डीडीसीए मामले में पूर्व सॉलिसिटर जनरल गोपाल सुब्रह्मण्यम की अध्यक्षता में जांच आयोग बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है। केजरीवाल ने रविवार को भाजपा सांसद कीर्ति आजाद द्वारा डीडीसीए में भ्रष्टाचार को लेकर बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ही इस मामले में जांच आयोग गठित करने का ऐलान किया था। विधानसभा का विशेष सत्र के बाद दिल्ली और केंद्र सरकार की लड़ाई और तीखी होने की संभावना है। मामला राजनीतिक ही नहीं प्रशासनिक पेंच में भी फंस सकता है।