लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने निर्देश दिये कि जनपद औरैया, कन्नौज, कुमारगंज एवं गोरखपुर में निर्माणाधीन 100 शैय्यायुक्त चिकित्सालय भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के फलस्वरूप वर्तमान माह दिसम्बर के अन्त तक ही पूर्ण रूप से क्रियाशील कराने हेतु लोकार्पण कराया जाये। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विभिन्न जनपदों में निर्माणाधीन ट्रॉमा सेण्टरों में से पूर्ण हो रहे 21 ट्रॉमा सेण्टरों को 31 मार्च, 2016 तक क्रियाशील कराने हेतु पदों के सृजन के फलस्वरूप नियमानुसार तैनाती एवं उपकरणों की क्रय प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ पूर्ण करा ली जाये।
उन्होंने राजकीय निर्माण निगम एवं आवास विकास परिषद द्वारा निर्मित किये जा रहे जनपद मुजफ्फरनगर, भदोही, कानपुर देहात, मीरजापुर, हापुड़, सुल्तानपुर, खीरी, बलिया, बिजनौर व उन्नाव में चिकित्सालय भवनों का निर्माण कार्य प्रगति निर्धारित माइल स्टोन के अनुसार कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सचेत किया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ तेजी लाकर निर्धारित माइल स्टोन के लक्ष्य को प्रत्येक दशा में प्राप्त किया जाये तथा निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाये।
मुख्य सचिव ने लखनऊ मेट्रो के कार्यों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि आगामी माह जनवरी में लखनऊ मेट्रो के संचालन एवं मेन्टीनेन्स हेतु स्टाफ की आवश्यकतानुसार भर्ती हेतु पदों का विज्ञापन निर्गत कर नियमानुसार पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करायी जाये। उन्होंने रोलिंग स्टाक व सिग्नलिंग हेतु प्रारम्भिक डिजाइन को आगामी माह जनवरी में अवश्य अन्तिम रूप देने की कार्यवाही पूर्ण करा ली जाये। मुख्य सचिव लखनऊ आईटी सिटी परियोजना के अन्तर्गत अक्टूबर, 2016 से आईटी सिटी में न्यूनतम 1 हजार लोगों को रोजगार दिये जाने के लक्ष्यपूर्ति हेतु चयन की कार्यवाही एवं प्रक्रिया सहित 1 हजार प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण से सम्बन्धित आवश्यक कार्यकलापों को संपादित किये जाने हेतु समय-सारिणी अधिकतम 15 दिन में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।