बिजनेस डेस्क। रिलायंस जियो अगले साल बड़े पैमाने पर 4जी सेवाओं की पेशकश करने की जोरदार तैयारी कर रही है। कंपनी ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है जो रिलायंस के संस्थापक धीरुभाई अंबानी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर 27 दिसंबर को नवी मुंबई में रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में कंपनी के कर्मचारियों के सामने औपचारिक तरीके से जियो लॉन्च करेंगे। शाहरुख तकनीक में दिलचस्पी रखने के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने हाल में अपने एक एक साक्षात्कार में कहा, श्जियो के ब्रांड एंबैसडर के तौर पर मैंने मुकेश भाई और उनके बच्चों के साथ इस परियोजना पर बेहद करीब से काम किया है। यह योजना देश में बड़ा बदलाव लाने वाली है। उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर को जियो के लॉन्च के बाद मार्च-अप्रैल में बड़े पैमाने पर इसकी व्यावसायिक शुरुआत होगी। रिलायंस जियो के प्रवक्ता ने बताया कि शाहरुख 27 दिसंबर को जियो लॉन्च कर रहे हैं। शाहरुख का कहना है कि डिजिटल क्षेत्र में नए प्रयोगों के लिहाज से देखा जाए तो भारत में अभी ज्यादा प्रयोग नहीं हुए हैं। उनका कहना है कि तेज रफ्तार वाले इंटरनेट से न केवल कारोबार बल्कि विनिर्माण की प्रक्रिया में भी बदलाव आएगा और साथ ही लोग अपनी रोजाना की जिंदगी कैसे बिताते हैं, उसमें भी परिवर्तन आना स्वाभाविक होगा। शाहरुख का कहना है कि अंबानी के तीन बच्चे जियो कारोबार को देख रहे हैं और अभी इसमें कई चीजें और की जानी है। शाहरुख ने कहा, 27 दिसंबर के औपचारिक लॉन्च के बाद हम मार्च अप्रैल में काफी कुछ करेंगे। शाहरुख खान कुछ दूसरे ऑनलाइन कारोबार मसलन फैशन पोर्टल येप मी और बिग बास्केट के भी ब्रांड एंबैसडर हैं। बॉलीवुड में शाहरुख को मार्केटिंग का जादूगर कहा जाता है क्योंकि उन्होंने कई बड़े मार्केटिंग अभियानों के जरिये फिल्म के प्रचार-प्रसार को फिर से परिभाषित किया है। शाहरुख सालों तक कई दिग्गज ब्रांड मसलन हुंडई, पेप्सी, एयरटेल और नोकिया से जुड़े रहे हैं। उम्मीद थी कि जियो इस साल के आखिर तक अपनी 4जी वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवा पूर्ण तौर पर लॉन्च कर ही देगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। सूत्रों का दावा है कि रिलायंस के अध्यक्ष मुकेश अंबानी इसे बेहतर रूप में ही लॉन्च करना चाहते थे। रविवार को जियो के औपचारिक लॉन्च के साथ ही इस नेटवर्क का परीक्षण रिलायंस के एक लाख कर्मचारियों के द्वारा किया जाएगा जो इसकी पुष्टि करेंगे।
भारत में रिलांयस की 4जी सेवाओं के लॉन्च में देरी को उसके प्रतिद्वंद्वियों ने भुनाया है। एयरटेल ने अगस्त में अपना 4जी लॉन्च किया था जबकि वोडाफोन और आइडिया ने हाल में यह दूरसंचार सेवा लॉन्च की थी। बुधवार को आइडिया ने पांच दक्षिणी राज्यों में 4जी सेवा लॉन्च की थी जिसमें महानगर और बड़े शहर शामिल नहीं हैं। जियो भले ही अगले साल मार्च तक व्यावसायिक तरीके से लॉन्च करने की ओर कदम बढ़ा रही है लेकिन कर्मचारी सभी डिजिटल ऐप्लिकेशनों का इस्तेमाल कर रहे हैं जिनमें एंटरटेनमेंट ऐप्लिकेशन और मोबाइल वॉलेट शामिल है। कर्मचारी छूट वाली दर पर कैंपस के भीतर ही लाइफ हैंडसेट खरीदने में सक्षम हैं। मार्च- अप्रैल में व्यावसायिक लॉन्च से पहले इसकी सेवाएं कर्मचारियों के लिए मुफ्त होंगी।