राम माधव बोले: भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश को मिलाकर बनेगा अखंड भारत

Ram-Madhav

नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने एक इंटरव्यू में कहा है कि आने वाले समय में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश फिर से एक होकर अखंड भारत का निर्माण करने वाले हैं। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में राम माधव ने कहा भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश एक दिन फिर से एक हो जाएंगे और फिर अखंड भारत या अविभाजित भारत का निर्माण होगा। माधव ने कहा है कि वह जिस अखंड भारत का जिक्र कर रहे हैं वह बिना युद्ध, लोकप्रिय सहमति पर भी हो सकता है। माधव ने कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अब भी इस बात पर यकीन करता है कि एक दिन ये सभी हिस्से लोकप्रियता और सहमति के आधार पर एक साथ आकर अखंड भारत का निर्माण करेंगे। ऐतिहासिक कारणों से इन्हें अलग हुए सिर्फ 60 वर्ष ही हुए हैं, लेकिन ये फिर एक हो सकते हैं। राम माधव ने यह भी कहा कि उनका यह विचार आरएसएस के एक सदस्य के तौर पर है।
राम माधव ने अपनी बात स्पष्ट करते हुए कहा, इसका यह मतलब नहीं है कि हम किसी भी देश के खिलाफ युद्ध छेड़ देंगे या हम किसी की जमीन हड़प लेंगे। बिना किसी युद्ध के लोगों की सहमति के साथ ऐसा हो सकता है। दूसरी ओर, बीजेपी नेता के ताजा बयान को कांग्रेस ने प्रॉपगैंडा करार दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार ने कहा कि आरएसएस या बीजेपी अपनी असफलता से लोगों का ध्यान हटाने के लिए और लोगों को गुमराह करने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं।